घर से 2 लाइसेंसी पिस्टल चोरी: चोरों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार
बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोरों ने घर में तब हाथ साफ किया, जब परिवार शादी समारोह में बाहर गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने सूने घर में सेंध लगाई और नगदी, सोना-चांदी के आभूषण के साथ दो लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस चोरी कर फरार हो गए।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल वार्ड 8 स्थित आशीष राय के सूने घर की है। जब घर के सदस्य शादी समारोह में बाहर गए हुए थे, इसी का फायदा उठाकर सूने घर में चोरों ने हाथ साफ करके फरार हो गए। वापस लौटने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुट गई है।
चोरी की इस घटना में दो अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम और एफएसएल अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। आशीष राय ने बताया कि, इन चोरों के द्वारा नगदी, सोना चांदी, दो लाइसेंसी पिस्टल सहित कारतूस चोरी हुए है। लगातार सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा पुलिस चोरी की घटनाओं पर कब तक लगाम लगाती है। और इन अज्ञात चोरों को कब तक गिरफ्त में लेती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H