लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव धराया, बिल पास कराने के एवज में मांग रहा था घूस
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत सचिव ने जेसीबी मालिक से अमृत सरोवर में किए गए काम के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। फरियादी अंकुर तिवारी की सूचना के सत्यापन के पश्चात आज दोपहर 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत माला सचिव संतोष सोनी को लोकायुक्त की टीम रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
READ MORE: MP में फिर लव जिहादः इंदौर में हिंदू युवती पर दोस्ती का दबाव बना रहा आयान गिरफ्तार, हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों के साथ पहुंची थी थाने
लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि आवेदक अंकुर तिवारी ग्राम पंचायत माला गनपत सचिव संतोष सोनी द्वारा फरियादी की जेसीबी से काम कराया गया था। जिसका बिल पास करने के एवज में उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी। फरियादी ने पांच हजार रुपए पूर्व में रिश्वत के तौर पर दिए थे। वहीं 10 हजार की रिश्वत लेते आरोपी सचिव को ट्रैप किया गया है। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आगे इस मामले की विवेचना जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m