यूपी सरकार ने वाजपेयी की केन-बेतवा परियोजना को 10 साल तक रोक दिया थाः परियोजना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री खटीक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को केन-बेतवा लिंक परियोजना की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस ऐतिहासिक परियोजना के शिलान्यास से पहले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस की यूपीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड जो अक्सर सूखे की मार से ग्रसित रहता था, जिसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा नदियों को जोड़ने की योजना बनाई गई थी, उसे यूपी सरकार ने 10 साल तक रोक दिया था।
परियोजना स्थल का निरीक्षण करने खजुराहो पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बुंदेलखंड जो लंबे समय से सूखे की समस्या से जूझ रहा था, उसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने की योजना बनाई थी। हालांकि, यूपीए सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस योजना को दस साल तक रोक दिया। केंद्रीय मंत्री खटीक ने कहा कि, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब केंद्र में सरकार बनी, तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई सभी लंबित योजनाओं को पुनः शुरू करने का संकल्प लिया।
देवर ने भाभी की कब्र खोदकर निकाला शव, फिर किया ऐसा काम कि जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
आज उस संकल्प का परिणाम है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होने जा रहा है। उन्होंने कहा, इससे समूचे बुंदेलखंड में पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार होगा। जिसे लेकर बुंदेलखंड के लोगों में खासा उत्साह भी है। केन बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड के लिए एक भागीरथी योजना साबित होने जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H