हत्या या आत्महत्या ? पेड़ पर फंदे से झूलता मिला शख्स का शव,10 दिनों से था लापता
सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम बरातमारी में एक 45 बर्षीय व्यक्ति का शव पहाड़ी में पेड़ के फंदे में झूलता हुआ मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उताकर कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
READ MORE: कलयुग में भगवान का घर भी नहीं सुरक्षित: बदमाशों ने हनुमान मंदिर में किया हाथ साफ, सुबह पुजारी उठे तो पैरों तले खिसक गई जमीन
मृतक की पहचान पड़ोसी जिले सिवनी के छपारा में रहने वाले नेतराम यादव के रूप में की गई है, जो करीब 10 दिन से लापता था। अब शख्स की हत्या कर उसे लटकाया गया है, या फिर उसने फांसी लगाकर जान दी है। यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है।
READ MORE: रंगदारी दिखाने सराफा कारोबारी से मांगा टेरर टैक्स: 5 लाख न देने पर जान से मारने की दी धमकी, कट्टा और जिंदा राउंड समेत 2 आरोपी पकड़ाए
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही यह हत्या है या आत्महत्या ? पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m