जीतू पटवारी की ‘धमकी’ पर हमलावर हुई बीजेपी: आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा- ये हैं कांग्रेस के ‘धमकीबाज’ और ‘गुंडागर्द’ प्रदेश अध्यक्ष!
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा एक बार फिर हमलावर हो गई है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इंदौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी से उनके धमकी भरे अंदाज में बात करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में ट्वीट कर कांग्रेस और पटवारी पर निशाना साधा है।
READ MORE: भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये हैं कांग्रेस के ‘धमकीबाज’ और ‘गुंडागर्द’ प्रदेश अध्यक्ष ! कांग्रेस में आजकल प्रतिष्ठित पद पर बैठकर स्तरहीनता की होड़ मची है। एक महिला पुलिस अधिकारी से बात करते हुए नीचता की हद पार कर रहे हैं पटवारी जी और अपनी महिला विरोधी मानसिकता एक बार फिर पुन: प्रदर्शित कर रहे हैं।
READ MORE: दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी से 14 लाख से अधिक की लूट, कट्टे की नोक पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा कि सत्ता में रहते हुए जिन्होंने प्रशासन को ‘खिलौना’ समझा हो, वहीं इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर सकता है। इसलिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर यह मुहावरा सटीक बैठता है ‘रस्सी जल गई पर बल नहीं गया’। बता दें कि जीतू पटवारी इंदौर में एक प्रदर्शन के दौरान यह बयान दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m