पुल से गिरी पूर्व विधायक की कार: पांचीलाल मेड़ा और ड्राइवर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा
रेणु अग्रवाल, धार. मध्य प्रदेश के धार में पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की कार हादसे का शिकार हो गई. उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में पूर्व विधायक सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इस समाज की अनोखी पहल: 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल बैन, देश-दुनिया में फैले अनुयायियों को कर रहे प्रेरित
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सहस्त्र धारा से लोट रहे थे. तभी कारम नदी पर बने पुल पर एक बाइक को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर और पांचीलाल मेड़ा को बाहर निकाला और इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया. जहां पूर्व विधायक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज देकर अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: 12 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m