बीजेपी के निशाने पर प्रियंका: सांसद ज्ञानेश्वर बोले- 1984 का सिख दंगा भी याद करो, आपके खानदान ने क्या हरकत की
इमरान खान, खंडवा। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेसी सांसद प्रियंका वाड्रा गांधी के सदन में आक्रामक भाषण के बाद सियासत जारी है। वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में बैग लेकर संसद पहुंचने पर बीजेपी ने सियासी निशाना साधा है। बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा-1984 का सिख दंगा भी याद करो कि आपके खानदान ने क्या हरकत की है।
मौत की छलांग… बुजुर्ग ने पुल से कूदकर की खुदकुशी, 2 पेज के सुसाइड नोट में चौंकाने वाली वजह
प्रियंका वाड्रा गांधी के फिलिस्तीन समर्थन वाले बैग को लेकर राजनीति जारी है। अब खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रियंका वाड्रा को 1984 का नरसंहार की याद दिलाते हुए उनके सिख समाज के भी सपोर्ट में भी कुछ ले जाने की बात कही है । सांसद पाटिल ने कहा कि प्रियंका गांधी को हमारे सासदों ने वह बैग भी देने की कोशिश की है। 1984 में जो सिखों के ऊपर नरसंहार आप लोगों ने किया है उसको भी याद करना चाहिए। आपको फिलिस्तीन की तो याद आ रही लेकिन यह जो आपके खानदान ने हरकत की है वह भी तो जनता के सामने लाना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन का फोटो वाला बैग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस बैग में इंग्लिश में Palestine लिखा हुआ था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m