साइबर ठगी के लिए सिमकार्ड बेचने वाला एजेंट गिरफ्तार: अभी तक जालसाजों को बेच चुका था 250 सिम, क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा
शब्बीर अहमद, भोपाल। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले छह महीने में साइबर ठग को दो हजार रुपये प्रति सिम की दर से 250 से अधिक सिम बेच चुका था। वह कैंप लगाकर सूरत और उसके आसपास के इलाकों में सिम बेचता था। पूछताछ में आरोपी ने अभी तक करीब 250 मोबाइल सिम बेचने की बात स्वीकार की हैं। आरोपी के पास से 10 सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। बता दें इस मामले में 5 अन्य आरोपियों को पहले ही क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी हैं।
READ MORE: पति के अफेयर के शक में खूनीकांड: आरोपी पत्नी चढ़ी खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम
ऐसे करता था वारदात
पुलिस ने बताया कि पकड़ में आया एजेंट नया मोबाइल सिम कार्ड देने और पोर्ट कराने के नाम पर ग्राहकों के नाम से सिम एक्टिवेट कर लेता था। ग्राहकों से कहता था कि टेक्निकल समस्या आने से सिम एक्टिवेट नहीं हो पा रही है। उसके बाद पूर्व से एक्टिवेटेड सिम कार्ड सायबर ठगों तक पहुंचा देता था, इसके लिए वह मोटा कमीशन लेता था।
पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं। पकड़ में आया आशुतोष कुमार (22) मूलत: बिहार में कटिहार जिला के सेमपुरा में ग्राम दुर्गापुर कुशवाहा टोला का रहने वाला है। वह वर्तमान में सूरत में ओलपाड की साईं रेसिडेंसी में रहता था। आरोपित दो वर्ष पहले बिहार से सूरत काम की तलाश में आया था और वहां पीओएस एजेंट के रूप में कैंप लगाकर सिम बेचने का काम करता था। भोपाल क्राइम ब्रांच ने उसे साई रेसिडेंसी, कर्सनपाडा सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया है।
READ MORE: अंकिता और हसनैन की शादी का रास्ता साफ! HC ने कहा- प्रेमी जोड़े को शादी करने का अधिकार, पुलिस-प्रशासन को दिए ये निर्देश
पांच आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी रामनाथ लोधी निवासी शिवपुरी, धनीराम जाटव उर्फ शैलेंद्र उर्फ मिंटू निवासी शिवपुरी, बांभनीया शांति निवासी सूरत, परमार कमलेश भाई निवासी सूरत और प्रजापति अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात को गिरफ्तार किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m