8 करोड़ की चरस से जुड़ा मामला: सरकारी अधिकारी बन आरोपी करते थे अवैध नशे का कारोबार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में 8 करोड़ की चरस के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया था। ये दोनों करोड़ों की चरस मनाली से इंदौर लेकर जा रहे थे। वहीं अब इस मामले में आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। शातिर अपराधी सरकारी अधिकारी बनकर चरस का माल खपाते थे। इसमें एक आरोपी आमिर कुरैशी के पास से पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की सील लगा एक कार्ड बरामद किया था। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी तरीके से ये कार्ड बनाया था और इसी के दम पर वह एक साल तक मनाली से मध्यप्रदेश तक हाई क्वालिटी चरस लाने का काम कर रहा था।
READ MORE: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर मारी रेड, ढाई करोड़ कैश के साथ 40 किलो चांदी बरामद, सर्चिंग जारी
बता दें कि 14 दिसंबर को क्राइम ब्रांच की टीम ने बरखेड़ा सालम जोड़ से कार सहित आरोपियों को पकड़ा था। तलाशी के दौरान कार से 8 करोड़ का चरस बरामद हुआ था। आरोपी मादक पदार्थ को मनाली से इंदौर लेकर जा रहे थे। आइकार्ड के आधार पर शातिर बदमाश कई चेकिंग प्वाइंट पार कर लेते थे, आईडी कार्ड होने की वजह से उन पर कोई शक नहीं कर पता था। ऐसे में वो बड़े आराम से अवैध मादक पदार्थ का धंधा कर रहे थे।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर दूसरे प्रदेश से नशे की बड़ी खेप लेकर प्रदेश में आते हैं। पुलिस ने खजूरी इलाके के बरखेड़ा सालम जोड़ पर घेराबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने DL- 8CAF- 8092 नंबर की एक लग्जरी कार को रोका। कार में दो पुरुष और एक महिला सवार थे। पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि भोपाल के रहने वाले हैं और मनाली घूमने गए थे। जब उनसे कार के बारे में पूछताछ की तो बताया कि ये कार उन्होंने सेकेंड हैंड खरीदी है। पुलिस ने जब कार की जांच की तो कार से 8 किलो 400 ग्राम चरस, दो लाख रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने कार में सवार आमिर कुरैशी उसकी पत्नी जाहिदा कुरैशी और प्रतीक मिश्रा को गिरफ्तार किया। 8 करोड़ रुपए कीमत की चरस के साथ पुलिस को आमिर के पास से मध्यप्रदेश सरकार के टीएंडसीपी विभाग की सील लगा कार्ड भी मिला।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m