Business ideas – छोटी सी दुकान और सिर्फ ₹50000 में 1 लाख महीने की कमाई, PPS शुरू कीजिए
Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह बिजनेस आइडिया हर उस व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है जिसे मोबाइल फोन से फोटो क्लिक करना आता है। बाजार में किसी भी लोकेशन पर एक छोटी सी दुकान और ₹50000 के उपकरण से 1 लाख महीने की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं। इस बिजनेस की दूसरी खास बात यह है कि आपको परमानेंट ग्राहक मिलेंगे।
Best business opportunity ideas for beginners
सारी दुनिया डिजिटल हो गई है। ई-कॉमर्स तो पुरानी बात हो गई, अब क्विक कॉमर्स का जमाना चल रहा है। इधर आप आर्डर करो और 30 मिनट में प्रोडक्ट आपके दरवाजे पर होता है। स्वाभाविक है कि दुकानदारों के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है। सब जानते हैं कि ऑनलाइन मार्केट में प्रोडक्ट जितना अच्छा दिखता है, उतना ही ज्यादा बिकता है, लेकिन फिर भी सभी दुकानदार अपने प्रोडक्ट का सबसे बढ़िया ऑनलाइन डिस्प्ले नहीं कर पाते हैं। इस मामले में आप उनकी मदद कर सकते हैं और यही आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है।
Portable Photo Studio for e-Commerce Products शुरू कीजिए। यह एक छोटा सा स्टूडियो है जहां ई-कॉमर्स के प्रोडक्ट्स के लिए फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं। जिस प्रकार फैशन इंडस्ट्री में मॉडल के लिए फोटोशूट होते हैं बिल्कुल उसी प्रकार ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए, प्रोडक्ट्स के भी फोटोशूट होते हैं। आपके स्टूडियो में इसी प्रकार के फोटोशूट किए जाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ ₹25000 मूल्य का DSLR camera, ₹1000 मूल्य का ट्राइपॉड और ₹1000 मूल्य का Portable Photo Studio Box खरीदना है। यह सारा सामान आपको ऑनलाइन मिल जाएगा और ऑफलाइन मार्केट में ट्रायल भी ले सकते हैं। स्टूडियो के लिए एक टेबल और कुछ लाइट्स की जरूरत पड़ेगी। कुल मिलाकर ₹50000 से ज्यादा खर्चा नहीं है।
वह सभी दुकानदार जो अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करते हैं, अपने प्रोडक्ट का फोटो शूट करवाने के लिए आपके स्टूडियो आएंगे। स्कूल कॉलेज में भी कई प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं। उनके लिए भी फोटोशूट होता है। रेस्टोरेंट वालों के लिए आप अपना सेटअप लेकर उनके पास जा सकते हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी अथवा कोई भी युवा इस बिजनेस को कर सकता है, क्योंकि फोटोग्राफी अब कोई बहुत कठिन काम नहीं है। आप चाहे तो बाजार में दुकान वाला आईडिया ड्रॉप कर सकते हैं। कैमरा, ट्राइपॉड और पोर्टेबल फोटो स्टूडियो बॉक्स लेकर आप किसी भी लोकेशन पर मूव कर सकते हैं। जिसको आपकी सर्विस चाहिए, आप उसके ऑफिस में जाकर फोटोशूट कर सकते हैं। इसके कारण आपका समय की बचत होगी और आपकी पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं होगी।
Business ideas for women in india
वह बहुत पुरानी बात है जब महिलाओं को फोटोशूट के लिए किसी फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती थी। अब तो लड़कियां अपने मोबाइल से इतनी क्रिएटिव सेल्फी क्लिक करती है कि, फोटोग्राफर भी कल्पना नहीं कर सकते। आप सभी अपने शौक को अपना बिजनेस बना सकते हैं। यदि आपके पास अच्छा वाला स्मार्टफोन है तो कैमरा खरीदने की भी जरूरत नहीं है। मोबाइल फोन से शुरुआत कीजिए। जब अच्छा रिस्पांस मिलने लगे तो कैमरा खरीद लीजिए।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा रिटर्न बना सकते हैं। प्रोडक्ट के फोटोशूट के लिए जितने बड़े स्टूडियो की जरूरत है, उतना ही बड़ा स्टूडियो बनाइए। प्रशिक्षित फोटोग्राफर को नियुक्त कीजिए। ऐसा करने पर आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाले सभी दुकानदार आपके परमानेंट ग्राहक बन जाएंगे।
Profitable business ideas in india
सर्विस सेक्टर में प्रॉफिट हमेशा हाई होता है। एक सामान्य अथवा फैशन फोटो स्टूडियो के लिए बहुत सारे उपकरणों की जरूरत पड़ती है जबकि ऑनलाइन प्रोडक्ट का फोटो शूट करने के लिए कैमरे के अलावा Portable Photo Studio Box काफी है। दुकान का किराया और बिजली बिल के अलावा इस बिजनेस में कोई भी खर्चा नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक टाइम लिमिट के बाद एक्सपायर हो जाए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।