पन्ना को करोड़ों के विकास कार्यों की मिली सौगात: CM डॉ मोहन ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान, कहा- संसद में उनका व्यवहार निंदनीय
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पन्ना जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।
गुरुवार को प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव पन्ना जिले पहुंचे। जहां हेलीपैड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम नगर के पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे। जहां संत सम्मेलन व जल कलश यात्रा और लोक कल्याण शिविर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और तीन विधानसभाओं के विधायक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला अध्यक्ष व कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संसद में उनका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार रखना चाहिए, उनका यह व्यवहार निंदनीय है। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की जनता को पेयजल का प्रबंधन होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m