BHOPAL NEWS – ऐशबाग में मस्जिद के पास मारुति वैन में ब्लास्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक मारुति वैन में ब्लास्ट हो गया। एक मस्जिद के पास खड़ी हुई थी। इस ब्लास्ट में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि मारुति वैन के टुकड़े हवा में 50 फीट दूर तक जाकर गिरे। ब्लास्ट क्यों हुआ, पुलिस ने अभी तक इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है।
BHOPAL TODAY – मारुति वैन में पहले आग लगी और फिर धमाका हुआ
यह पूरी घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित फातिमा बी की मस्जिद के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और फिर एक जोरदार धमाके के साथ वैन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि कार के टुकड़े हवा में बिखर गए।
इलाके में अफरा-तफरी मच गई
ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बोगदा पुल से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल, कार में आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।