खजुराहो में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान होना है और उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वोटिंग से पहले खजुराहो से कई कांग्रेसी नेता हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कटनी से कार्यकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने अपनी टीम के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस नेत्री और कटनी से महापौर उम्मीदवार श्रेया खंडेलवाल भी बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। अंकित सिंघानिया, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। सभी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने सदस्यता ली।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही इंदौर के देपालपुर विधानसभा के लगभग 8000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में दो विधायकों ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर हजारों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H