रफ्तार का कहर: ट्रक और ट्रॉला की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवरों की ऐसे बची जान…
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार ट्रक और ट्रॉला की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने समय रहते ड्राइवरों को बाहर निकाला लिया और उसकी जान बच गई.
बता दें कि यह पूरी घटना बरेला थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के सामने की है. बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्राला रायपुर की ओर जा रहा था, जबकि डामर से भरा ट्रक जबलपुर की ओर आ रहा था. तभी मंदिर के सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में लाग भड़क गई.
इसे भी पढ़ें- बेशर्मी की हद है… रामराजा मंदिर के सामने युवती का अश्लील डांस, भद्दे कपड़े पहनकर लगाए ठुमके, देखें Video
इधर, घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों ड्राइवरों को समय रहते बाहर निकाल लिया. इसके बाद पुलिस और दमकल टीम को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के चलते बरेला मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m