Jabalpur Blast: Video; कबाड़ गोदाम में धमाके से दहला 15km तक का इलाका, आसपास महसूस हुए भूकंप जैसे झटके, कई मकान क्षतिग्रस्त, दहशत में जान बचाकर भागते नजर आए लोग…


कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Blast:जबलपुर में कबाड़ गोदाम में हुए भीषण धमाके से आसपास के कई इलाके थर्रा उठे। यह धमाका खजरी खिरिया बाईपास इलाके में संचालित एक कबाड़ गोदाम में हुआ। रजा मेटल इंडस्ट्री के नाम से खजरी खिरिया बाईपास इलाके में कबाड़ गोदाम पिछले कई सालों से चल रहा है। गुरुवार की दोपहर गोदाम में करीब 10 कारीगर काम कर रहे थे कि इसी बीच गोदाम में जोरदार धमाका हुआ। इससे कबाड़ गोदाम का पूरा छज्जा जहां गिर पड़ा तो वहीं करीब 15 किलोमीटर का इलाका धमाके से दहल गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक लापता है।

ब्लास्ट की खबर पाकर पुलिस और प्रशासन की कई टीम में मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुष्टि की है कि इस धमाके में एक कारीगर की मौत हुई है। धमाका इतना भीषण था कि इलाके में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटके जैसा एहसास हुआ। हादसे के बाद ब्लास्ट के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग ब्लास्ट के बाद बुरी तरह से दहशत में आ गए हैं।

कबाड़खाने धमाके में अपडेटः एक व्यक्ति की मौत, मलबे में दबे मिले मृतक के हाथ और पैर, चोरी के वाहन काटने के आरोप में कई बार पड़ चुके छापे

जान बचाकर भागती नजर आई महिला

सीसीटीवी के वीडियो में इलाके के लोगों को अपनी जान बचाकर भागते हुए भी साफतौर पर देखा जा सकता है। धमाके के बाद एक महिला अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर दौड़ लगाती हुई दिख रही है तो पास ही काम कर रहे हैं मजदूर भी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

स्क्रैप काटने के दौरान हुआ ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि स्क्रैप को काटने के लिए इलेक्ट्रिक वेल्डिंग से काम चल रहा था कि तभी ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के वक्त गोदाम में करीब एक दर्जन वेल्डिंग और ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए थे। इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने ऐलान किया है कि इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जाएगी दिलचस्प बात तो यह है कि रजा मेटल इंडस्ट्री में सेना के काम आने वाले भारी भरकम गोला बारूद और बम भी मिले हैं। प्रशासन अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि कबाड़ गोदाम में सेना में इस्तेमाल होने वाले बम आखिर कैसे पहुंचे हैं।

जबलपुर का कुख्यात कबाड़ कारोबारी है शमीम

रजा मेटल इंडस्ट्री का मालिक जबलपुर का कुख्यात कबाड़ कारोबारी शमीम हाजी है, जिसे शमीम कबाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। शमीम कबाड़ी पिछले कई सालों से प्रशासन के निशाने पर है। चोरी के वाहनों को काटने से लेकर अन्य अवैध गतिविधियों के मामले में कई बार उसके कबाड़ के गोदाम में प्रशासन और पुलिस की टीमों ने छापेमारी भी की है। फिलहाल प्रशासन ने इस हादसे में एक कारीगर की मौत की पुष्टि की है। जबकि दूसरा कारीगर अभी लापता है। जिसकी खोजबीन की जा रही है। गोदाम में हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद रजा मेटल इंडस्ट्री का मालिक शमीम कबाड़ी भी गायब है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *