पॉवर गॉशिप: मुखिया का सलाहकार बनने की जुगत…मंत्री से वजनदार पार्षद…रेंजर से परेशान हुए DFO साहब…पटवारी का एकला चलो का नारा…
(सुधीर दंडोतिया की कलम से)
मुखिया का सलाहकार बनने की जुगत
बीजेपी संगठन चुनाव के बाद कई पदों पर नियुक्तियां होंगी। कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री का दर्जा पाने के लिए अभी से जुगत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सूबे के मुखिया भी अपना सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं। इस अहम पद पर आने के लिए कई नेता लंबे समय से अलग-अलग स्थानों पर मेल मिलाप में जुटे हैं। हालांकि इन सब पदों के मामले में फैसला संगठन चुनाव के बाद यानी नए साल में ही होगा।
मंत्री से वजनदार पार्षद
मामला विंध्य क्षेत्र से जुड़ा है…सड़क निर्माण को लेकर एक पार्षद मंत्रीजी पर भारी पड़ गए, मंत्रीजी ने अपने क्षेत्र की सड़क के लिए नगरीय निकाय में नोटशीट चलवाई थी, मगर मंत्रीजी की नोटशीट पर विभाग के अधिकारियों ने कोई तवज्जों नहीं दी। वहीं क्षेत्र के ए पार्षद ने अधिकारियों के मार्फत विभागीय कार्यवाही में नई सड़क को मंजूर करा लिया। मामला जब मंत्रीजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने आपत्ति जताई। इसके बाद इस सड़क के निर्माण को होल्ड पर रखा गया है, पर सबसे बड़ी बात मंत्रीजी जिस सड़क को मंजूर कराना चाह रहे है, उसे मंजूर कराने के लिए विभाग ने बजट का रोना रो कर मंत्रीजी की फाईल को अटका रखा है।
रेंजर से परेशान हुए DFO साहब
भोपाल के रिहायशी इलाके के आसपास पिछले दिनों टाइगर का मूवमेंट देखने को मिल रहा कुछ दिनों पहले टाइगर ने गाय पर भी हमला किया था। इसके बाद वन विभाग एक्टिव हुआ। टाइगर को वापस जंगल में भेजने के लिए वन विभाग क्या कर रहा है। इसकी जानकारी डीएफओ को रेंजर साहब ने नहीं दी। बताया जा रहा है रेंजर और डीएफओ में पटरी नहीं बैठ रही है। रेंजर डीएफओ को कोई जानकारी नहीं दे रहे, खबर है नए नवेले पदस्थ डीएफओ साहब इससे परेशान चल रहे हैं।
पटवारी का एकला चलो का नारा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच में बिल्कुल भी पटरी नहीं बैठ रही है। सीहोर मामले में जीतू पटवारी एकला चलो नारे के साथ आगे बढ़े। बिना किसी नेता को साथ लिए तत्काल सीहोर पहुंच गए, अगले दिन दिल्ली से राहुल गांधी से बातचीत की हरी झंडी मिलने के बाद बिना किसी को बताएं फिर सीहोर पहुंच गए और राहुल गांधी से बच्चों की बात करवाई। खबर है दूसरा खैमा इस पूरे घटनाक्रम से भन्नाया हुआ है जो सही वक्त का इंतजार कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m