तानसेन समारोह के 100 साल पूरेः आज से चार दिवसीय कार्यक्रम में संगीत कलाकार 600 वाद्ययंत्रों से देंगे प्रस्तुति
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह के 100 साल पूरे होने पर देश के कई क्षेत्रों में संगीत से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्वालियर में तानसेन समारोह का विधिवत शुभारंभ आज होगा। जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
15 दिसंबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए भस्म आरती दर्शन
इससे पहले ऐतिहासिक ग्वालियर किले पर संगीत कलाकार 600 वाद्ययंत्रों से अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। पुरातन काल से लेकर मौजूदा दौर के 600 वाद्य यंत्रों की मदद से संगीतमयी प्रस्तुति कलाकार पेश करेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि तानसेन समारोह का मोहम्मद गौस और तानसेन मकबरे पर शुभारंभ किया जाएगा और यहां अपनी प्रस्तुतियां देने कई ख्यात कलाकार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह चार दिन संगीत के दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m