JIWAJI UNIVERSITY – दो दिन की छुट्टी निरस्त संबंधी नोटिस एवं अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स यहां पढ़ें
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा 14 दिसंबर 2024 एवं 15 दिसंबर 2024 (दिन शनिवार एवं रविवार) की छुट्टी निरस्त किए जाने के संबंध में कार्यालन आदेश जारी किया गया है। इसी के साथ M.ED.,M.B.A.,M.C.A.,B.P.ED. से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट्स जारी किए गए हैं इन सभी अपडेट्स को डिटेल में पढ़ने के लिए JIWAJI UNIVERSITY NEWS REEL को अंत तक पढ़े।
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में छुट्टी निरस्त किए जाने का आदेश
जीवाजी विश्वविद्यालय, कुलसचिव, ग्वालियर द्वारा पत्र क्रमांक 9180 दिनांक 11 दिसंबर 2024 को कार्यालय आदेश जारी कर दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार एवं 15 दिसंबर 2024 रविवार का सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जीवाजी विश्वविद्यालय में दिनांक 15 दिसंबर 2024 (दिन रविवार) को स्वर्गीय श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। अतः विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 और 15 दिसंबर 2024 दोनों दिन अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपलब्ध रहे एवं प्रातः 10:00 बजे कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करें।
JIWAJI UNIVERSITY OTHER IMPORTANT UPDATES DIRECT LINK DOWNLOAD
1.जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा MED I sem Dec 2024 के रेगूलर, एक्स, ऐटीकेटी परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम पी ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 20.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है।
2.जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा समस्त संबद्ध शासकीय/अशासकीय/अनुदानित महाविद्यालय प्राचार्य को आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के ऑनलाइन अंक की हार्ड कॉपी जमा करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
3.जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि All D.T.E. & N.C.T.ECOURSES – B.E., B.Pharma., D.Pharma., M.Pharma., M.C.A. and M.B.A. (Full Time,HRD, FA, MM, BA) (For SOS and Affiliated College Students) सत्र 2024-25 नामांकन रजिस्ट्रेशन के लिए दिनांक 16 दिसंबर 2024 तक विलंब शुल्क ₹200 के साथ जमा कराया जा सकते हैं।
4.जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी कर B.P.Ed. IIIrd Semester(For SOS (CBCS) – Regular, Ex & ATKT Students) Exam Dec. 2024 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए विलंब शुल्क ₹2000 के साथ 13 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है।
उपरोक्त सभी अपडेट्स को डिटेल में पढ़ने एवं संबंधित नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
- MED I sem Dec 2024 के रेगूलर, एक्स, ऐटीकेटी परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम पी ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 20.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट हेतु !
- आंतरिक & प्रायोगिक परीक्षा के ऑनलाइन अंक की हार्ड काँपी जमा करने सम्बन्ध में सूचना !
- Order for leave cancellation on 14.12.2024 and 15.12.2024 due to the unvelling of statue of shri jiwaji rao scindia ji.
- Revis Impo.Notifi Rega-Apply for Enroll or Regist Form For All D.T.E. & N.C.T.E. MBA (FT, HRD, FA, MM, BA), B.E., B.Pharma, D.Pharma, M.Pharma., MCA (For SOS and College Students) (at MP-Online
- Revised Notification Regarding Form Filling of B.P.Ed.. III Semester (For SOS (CBCS) – Regular, Ex & ATKT Students) Exam Dec. 2024
उपरोक्त दी गई लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिफिकेशन डिस्प्ले हो जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।