कैबिनेट मंत्री के हीरा उद्योग प्रोजेक्ट को CM ने दी हरी झंडी, 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे जमीन का भूमि पूजन
सुशील जोशी, अलीराजपुर। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के हीरा उद्योग लगाने के प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दे दी है। कल यानी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री हीरा उद्योग की जमीन का भूमि पूजन करेंगे। अलीराजपुर जिले के ग्राम छकतला और बखतगढ़ क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर हीरे तराशने के कार्य किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के ग्राम छकतला एवं बखतगढ़ क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर हीरे तराशने के कार्य किया जा रहा है। आमतौर पर क्षेत्र के कुशल कारीगरों में हीरे तराशने का हुनर होने के बावजूद उन्हें गुजरात जाकर कार्य करना पड़ता है, साथ ही इससे जिले के कुशल कारीगरों के पलायन की समस्या भी बढ़ती है।
इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने हीरा उद्योग लगाने के प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे हरी झंडी दे दि। वही कल यानी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव अलीराजपुर दौरे के दौरान हीरा उद्योग के लिए भूमि पूजन भी करेंगे।
हीरा उद्योग अलीराजपुर जिले में लगने से कुशल कारीगरों को गुजरात की ओर मजदूरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। कारीगर करीब 25 से 30 हजार महीना अपने जिले में ही कमा पाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m