INDORE SCHOOL TIME – शीतलहर के कारण सभी स्कूलों का टाइम बदला
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शीत लहर के कारण कलेक्टर ने सभी स्कूलों का टाइम बदल दिया है। श्री शिवम वर्मा कलेक्टर इंदौर द्वारा इस हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश की एक कॉपी समाचार में संलग्न है।
इंदौर जिले के स्कूलों का टाइम बदलने हेतु कलेक्टर का आदेश
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में लिखा है कि इंदौर जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई/आई.सी.एस.ई./ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शालाओं का संचालन किसी भी स्थिति में प्रातः 09:00 बजे से पूर्व नहीं किया जावे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कलेक्टर के आदेश की कॉपी
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।