MCU में ABVP के कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. आशीष जोशी, कांग्रेस का तंज- शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति की सबसे बड़ी योग्यता भाजपाई होना, कुलपति की रेस में थे शामिल
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल का माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। कुलपति की दौड़ में रहे डॉ. आशीष जोशी का यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करना सियासी मुद्दा बन गया। जिसके बाद एमपी कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसा है।
ABVP के कार्यक्रम में पहुंचे थे डॉ. आशीष जोशी
दरअसल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें शामिल होने डॉ. आशीष जोशी भी पहुंचे थे।
शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति की सबसे बड़ी योग्यता भाजपाई होना
इसे लेकर MP कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के आवेदक डॉ. आशीष जोशी के कार्यक्रम में उपस्थित हैं। शिक्षा का राजनीतिकरण और सत्ता द्वारा शिक्षण संस्थानों को कब्जाने का भाजपाई प्रयास निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति की सबसे बड़ी योग्यता भाजपाई होना बन गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m