Jaan के लिए दे दी जान? युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए खुदकुशी की खौफनाक कहानी
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित अन्ना नगर में रहने वाले युवक ने सोमवार की सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि रोहन मोरे (19) अन्ना नगर में रहता था. वह भोपाल मेले में स्थित एक चाइनीज फूड के काउंटर कर्मचारी के तौर पर काम करता था. सोमवार की सुबह उसने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना करा लिया है.
इसे भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना और मौत का खेलः रेलवे ट्रैक पर मिली महिला के शव की हुई पहचान, परिजनों ने पति और सुसराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते खुदकुशी की बात सामने आई है. मृतक के मोबाइल को जब्त किया है, जिसकी जांच की जाएगी. परिजनों के डिटेल बयान भी अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m