पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को कुचला: मौके पर हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक चालक पुलिसकर्मी था। वहीं मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया।
यह पूरी घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के बैसवारी तिगड्डा की है। जहां देर रात पैदल जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 62 वर्षीय सुंदर नाटा की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला। बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि बाइक चालक पुलिसकर्मी था।
25 अप्रैल महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
इधर, घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। इसके साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H