MP Morning News: आज फिर MP आएंगे PM मोदी, मुरैना में करेंगे प्रचार, CM मोहन इंदौर और झाबुआ, सचिन पायलट उज्जैन, मंदसौर और देवास में भरेंगे चुनावी हुंकार
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का प्रचार थम गया है। राजनीतिक पार्टियां अब तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ माह में छठवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे प्रदेश के मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और झाबुआ में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट उज्जैन, मंदसौर और देवास में चुनावी हुंकार भरेंगे।
आज मुरैना में पीएम का चुनावी दौरा
खंडवा, हरदा में सभा और राजधानी भोपाल में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ माह में छठवीं बार प्रदेश के मुरैना आएंगे। चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत गुरुवार यानी 25 अप्रैल को ग्वालियर-चंबल अंचल में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम होगा। वहीं, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा भी मुरैना में सभा को संबोधित करेंगी। वे दो मई को आएंगी। बतादें कि, लोकसभा चुनाव में यह उनकी प्रदेश में पहली सभा होगी।
25 अप्रैल महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
मुख्यमंत्री का इंदौर और झाबुआ में चुनावी दौरा
इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज इंदौर और झाबुआ में चुनावी दौरा रहेगा। जहां मुख्यमंत्री इंदौर एवं झाबुआ में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाएंगे। इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सुबह 10.30 भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। प्रातः 11 बजे इंदौर में लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद जनसभा को करेंगे संबोधित। वहीं दोपहर 1 बजे इंदौर से झाबुआ के लिए रवाना होंगे। झाबुआ पहुंचकर झाबुआ-रतलाम लोकसभा की पार्टी प्रत्याशी अनिता चौहान की नामांकन रैली में भाग लेंगे। साथ ही जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव अपराह्न 4 बजे झाबुआ से इंदौर होते हुए भोपाल के लिए रवाना होंगे।
सचिन पायलट का आज एमपी दौरा
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी आज एमपी आ रहे हैं। सचिन पायलट उज्जैन, मंदसौर और देवास जिले में कांग्रेस के लिए ताकत झोकेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विवेक तंखा, अरुण यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। सचिन पायलट सुबह 10 बजे उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार का नामांकन दाखिल करा सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 01 बजे मंदसौर में प्रत्याशी दिलीप गुर्जर का नामांकन दाखिल कराएंगे। फिर देवास जिले की सोनकच्छ में दोपहर 04 बजे सभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम 05 बजे इंदौर पहुचेंगे।
Lok sabha election 2024: आगे बढ़ा PM मोदी का धार दौरा, अब 27 अप्रैल को नहीं बल्कि इस दिन आएंगे…
दूसरे चरण के चुनाव का थमा प्रचार
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को शाम छह बजे थम गया। इस चरण में छह सीटों के लिए शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। बतादें कि, बैतुल सीट पर भी दूसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद अब यहां तीसरे चरण में वोटिंग होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H