धर्म पथ पर मोहन सरकार का बड़ा निर्णयः श्रीकृष्ण पाथेय के बाद प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्म पथ पर डॉ मोहन सरकार का बड़ा निर्णय सामने आया है। श्रीकृष्ण पाथेय के बाद अब राज्य सरकार की एक और प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में गीता भवन बनेंगे। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 2875 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। प्रदेश में धार्मिक ग्रंथों, साहित्य और वैज्ञानिक अनुसंधानों के सुलभ अध्ययन गीता भवन में विकसित होंगे।
तीन साल में योजना पूरी करने की डेडलाइन
5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 5 नगर निगमों में 1500 बैठक क्षमता और 5 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगमों में एक हजार बैठक क्षमता वाले एक-एक गीता भवन तैयार किए जाएंगे। प्रदेश की 99 नगर पालिका परिषद और 298 नगर परिषद क्षेत्र में क्रमश 500 एवं 250 बैठक क्षमता के एक-एक गीता भवन तैयार किए जाएंगे। हर गीता भवन में एक पुस्तकालय के अलावा 03 रीडिंग रूम की व्यवस्था होगी। धार्मिक साहित्य के लिए ई-लाइब्रेरी कक्ष की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। धार्मिक साहित्य सामग्री बिक्री केन्द्र भी प्रस्तावित है। भवनों के निर्माण धार्मिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधार पर होंगे।
कन्फेक्शनरी संचालक समेत 10 पर FIR का आदेशः रशियन नागरिक का अपहरण, मारपीट
रतलाम में जय श्रीराम नारे को लेकर मजहबी सियासतः बीजेपी -कांग्रेस आमने सामने, लगाए ये आरोप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m