माफ करो महामहिम-महाराज! किसानों के ‘लाडले’ नहीं हैं शिवराज! : कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री पर साधा निशाना, PCC चीफ जीतू ने सोशल मीडिया पर किए व्यंग
शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा में सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसान और खाद की समस्या को लेकर शिवराज को फिर घेरा है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई व्यंग किए हैं। उन्होंने लिखा- माफ करो महामहिम-महाराज! किसानों के “लाडले” नहीं हैं शिवराज! खाद की कमी. बीज का अभाव.फसल खरीदी में देरी. बिचौलियों का दखल. कृषि ऋण माफी में देरी.फसल बीमा की दिक्कतें.उपज भंडारण में अव्यवस्था. बिजली-पानी से जुड़ी समस्या. प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप. कृषि नवाचारों में कमी की कहानी. एक नहीं, मप्र में ही ऐसी हजारों समस्याएं हैं,
लगता है, किसान जब हक की हुंकार भरेंगे, शायद तभी “झूठे” नामकरण मिटेंगे।
वसूलीबाज JE : अधिक बिजली उपयोग करने के नाम पर आदिवासी उपभोक्ता से ऐंठे हजारों, वीडियो वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m