मदिरा प्रेमियों के टूटे दिल! डेढ़ करोड़ की शराब पर पुलिस ने चलावाया रोड रोलर, देखें Video
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की शराब पर रोड रोलर चलवा दिया। करोड़ों की अवैध शराब को 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इसे नष्ट कर दिया। 45 हजार लीटर की शराब को नष्ट करने में करीब 3 घंटे का समय लग गया। इसमें 6 हजार 408 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब, 6 हजार 602 बल्क लीटर देसी शराब और 4 हजार 997 प्रूफ लीटर शराब थी।
दरअसल, शहर में पकड़ी गई शराब जिला आबकारी विभाग के गोदाम में लंबे समय से रखी थी। जिसके बाद उसे नष्ट करने का निर्णय लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस प्रक्रिया की बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई। बता दें कि इससे पहले आबकारी विभाग ने गांधी नगर स्थित गोडाउन में 1 करोड़ 30 लाख रुपए की अवैध शराब पर रोड रोलर चलाया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m