DAVV के एलुमनाई मीट ‘समागम 2.0’ का आयोजन: पहली बार परिवार संग शामिल होने की अनुमति, डॉ. कविता कासलीवाल ने कहा- “यह मौका है पुराने दोस्तों और सहपाठियों से मिलने का..
हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में एलुमनाई मीट ‘समागम 2.0’ के आयोजन की तैयारिया पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम 23 और 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते है। इस दो-दिवसीय आयोजन का पहला दिन भव्य उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और डिनर के नाम रहेगा। जो UTD कैंपस के ऑडिटोरियम में होगा।
दूसरे दिन विभिन्न अध्ययनशालाओं में मनोरंजक गतिविधियों, शिक्षकों और वर्तमान छात्रों से मुलाकात और उद्योग व शिक्षा से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस बार खास बात यह है कि पूर्व छात्रों को अपने जीवनसाथी और बच्चों को साथ लाने की अनुमति दी गई है। पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए प्रति व्यक्ति 500 रूपए शुल्क तय किया गया है। हालांकि, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पूर्व छात्र DAVV की वेबसाइट पर जाकर 500 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क भरकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सत्यापन के बाद पास जारी किए जाएंगे। DAVV की अध्यक्ष डॉ. माया इंगले ने कहा कि इस बार का “समागम 2.0” पिछले आयोजन से बड़ा और बेहतर होगा। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। DAVV की उपाध्यक्ष डॉ. कविता कासलीवाल ने कहा, “यह मौका है पुराने दोस्तों और सहपाठियों से मिलने का, अपनी यादों को ताजा करने का, और नई यादें बनाने का। सभी पूर्व छात्र इस आयोजन में जरूर शामिल हों।’ DAVV एलुमनाई मीट में देश-विदेश से पूर्व छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m