Upcoming IPO GMP 110% सिर्फ 7 दिन में, चेन्नई की मार्केटिंग कंपनी से बंपर मुनाफे का मौका
IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। चेन्नई की एक ऐसी मार्केटिंग कंसलटिंग कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है, जिसके शेयर्स खरीदने के लिए गोरे मार्केट में इन्वेस्टर्स की लाइन लगी हुई है। लगभग 110% प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। यदि आप इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाते हैं तो बंपर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
About Toss The Coin Limited in Hindi
कंपनी की स्थापना सन 2020 में हुई है। Mr. Narayanan Jayan, Mrs. Reshma Budhia and Mr. Sudhanshu Budhia इस कंपनी के प्रमोटर्स है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नई में है। यह एक Marketing Consulting Company है, जो अपने ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड Marketing Services प्रदान करती है। B2B Tech Companies के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग सेवाएं प्रदान करती है। स्टॉक मार्केट में सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट में कंपनी ने यह तो विस्तार पूर्वक बताया है कि, वह अपने ग्राहकों के लिए क्या कर सकती है परंतु यह नहीं बताया कि अब तक उसने कितना काम किया है और उसकी क्लाइंट लिस्ट में क्या खास है।
Toss The Coin Ltd Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 2.49 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 38.39% की कमी आई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के प्रॉफिट में 69.81% वृद्धि हुई थी।
Toss The Coin IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date – Tuesday, December 10, 2024
- IPO Close Date – Thursday, December 12, 2024
- Basis of Allotment – Friday, December 13, 2024
- Initiation of Refunds – Monday, December 16, 2024
- Credit of Shares to Demat – Monday, December 16, 2024
- Listing Date – Tuesday, December 17, 2024
Toss The Coin IPO Investment, GMP
- Face Value – ₹10 per share
- Price Band – ₹172 to ₹182 per share
- Lot Size – 600 Shares
- Investment – ₹109,200
- GMP – 109.89%
Toss The Coin IPO LISTING GAIN
इस छोटी सी कंपनी ने ग्रे मार्केट में बवाल मचा रखा है। 5 दिसंबर 2024 को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 182 रुपए घोषित किया था। इसी दिन 51 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। कंपनी की तरफ बड़े इन्वेस्टर्स का रुझान देखने के बाद 6 दिसंबर को प्रीमियम की राशि 51 रुपए से डायरेक्ट 4X अर्थात ₹200 हो गई। आज 7 दिसंबर को भी ₹200 प्रीमियम पर ही ट्रेडिंग शुरू हुई है। इसके कारण स्टॉक मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹38 हो गई है। अर्थात यदि आप इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाते हैं तो सिर्फ 7 दिन के भीतर आपको 109.89% रिटर्न मिलने की संभावना है।
Toss The Coin IPO Apply or Not
यदि आप इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो कंपनी के परफॉर्मेंस और मैनेजमेंट दोनों के बारे में स्टडी करना चाहिए। कंपनी सिर्फ 2 साल पुरानी है। सिर्फ 9.10 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट लेने के लिए शेयर बाजार में Initial public offering लेकर आई है। प्रमोटर्स के पास फिलहाल 80% शेयर होल्डिंग बची है। इस आईपीओ के बाद उनकी शेयर होल्डिंग 58.67% रह जाएगी। इस आईपीओ के माध्यम से पब्लिक से जो भी पैसा मिलेगा वह पूरा का पूरा कंपनी के कारोबार में लगा दिया जाएगा। कंपनी एक नया ऑफिस खोलना चाहती है और एक नया सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहती है।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।