इंदौर के पोहा-जलेबी की फैन हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शूटिंग के लिए शहर आने को हुई बेताब, सफाई की हुई कायल, बताया फिटनेस का राज
इंदौर। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचीं। इस दौरान यहां के पोहा और जलेबी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के फेमस पोहा और जलेबी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। शहर की सफाई की भी वह कायल हो गई और यहां पर शूटिंग करने की इच्छा भी जाहिर की जिससे वह यहां ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें।
अनन्या पांडे ने बताय फिटनेस राज
एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी फिटनेस का राज भी बताया। उन्होंने कहा कि “मैं फिट रहने के लिए रोज एक्सरसाइज करती हूं। करीब 10 हजार कदम चलती हूं। यहां तक कि मोबाइल पर बात करने के दौरान भी मैं वॉक करती हूं। खुद अपने डॉग को भी साथ में ले जाती हूं। शूटिंग में डांस के दौरान अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। कभी-कभी जिम जाती हूं। हेल्दी डाइट का पूरा ख्याल रखती हूं, लेकिन खुद के साथ कभी-कभी चीटिंग भी कर लेती हूं।”
अगली फिल्म का किया खुलासा
अन्नया ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया कि अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ वह एक कोर्ट ड्रामा कर रही हैं। एक और फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की भी शूटिंग कर रही हूं। यह बहुत रोमांटिक फिल्म है। इसके अलावा दो-तीन फिल्में साइन की हैं, जिनके लिए मैं बहुत उत्सुक हूं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m