JIWAJI UNIVERSITY GWALIOR – एमबीए का रिवाइज्ड टाइम टेबल एवं अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स, यहां पढ़ें


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा MBA BUSINESS ECONOMICS का डिवाइस टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह टाइम टेबल SOS (CBCS)- Regular, Ex_ & ATKT_ Students) IIIrd Sem. Exam Dec 2024 के लिए जारी किया गया है। इसी के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा एग्जाम फॉर्म भरने के संबंध में रिवाइज्ड नोटिफिकेशन,परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपडेट करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन सभी अपडेट को डिटेल में पढ़ने के लिए कृपया JIWAJI UNIVERSITY NEWS REEL को लास्ट तक पढ़े।

JU GWALIOR REVISED TIME TABLE MBA EXAM DECEMBER 2024 DIRECT LINK DOWNLOAD

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के द्वारा एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) थर्ड सेमेस्टर एग्जाम दिसंबर 2024 के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस समय सारणी के अनुसार MBA BUSSINESS ECONOMICS परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से बजे तक रहेगा। जीवाजी यूनिवर्सिटी एमबीए स्टूडेंट्स अपना रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका टाइम टेबल आपके सामने होगा, जिसे आप अपनी स्टडी टेबल के सामने लगा सकते हैं यह टाइम टेबल MBA BUSSINESS ECONOMICS SOS (CBCS)- Regular, Ex_ & ATKT_ Students) IIIrd Sem. के STUDENTS के लिए जारी किया गया है।  

JU GWALIOR REVISED NOTIFICATION FOR EXAM FORM 2024-25 DIRECT LINK DOWNLOAD

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म भरने के संबंध में संशोधित नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन सभी नोटिफिकेशंस को डिटेल में पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

  1. Notification regarding Form Filling of P.G. Diploma (Guidance and Counselling) Ist Sem (For SOS – Only Regular – Students) (CBCS) Exam Dec., 2024
  2. Revised Imp. Notif. Reg.-Apply for Enroll. or Regist. Form For (B.ED.,B.P.ED.,M.P.ED.,B.A.B.ED.,B.SC.B.ED.,B.ED.M.ED.,B.Ed. Spl. Ed. (HI) Session 2024-25 (at MP-Online Portal)
  3. REVISED TIME TABLE OF M.B.A. BUSINESS ECONOMICS (For SOS (CBCS)- Regular, Ex_ & ATKT_ Students) IIIrd Sem. Exam Dec 2024
  4. Revised Imp. Notif. Reg.-Apply for Enroll. or Regist. Form For M.ED. Session 2024-25 (at MP-Online Portal)
  5. Notification Regarding Form Filling of B.A.B.Ed. & B.Sc.B.Ed. IIIrd, Vth, VIIth Sem. (For College – Regular, Ex & ATKT – Students) Exam Dec. 2024
  6. Notification Regarding Form Filling of B.Ed. (Spl. Edu. HI) IIIrd Semester Exam Dec. 2024 (For Regular_Ex & ATKT – Students)
  7. Notification Regarding Form Filling of B.Ed. (Spl. Edu. ID) IIIrd Semester Exam Dec. 2024 (For Regular_Ex & ATKT – Students)
  8. SOS all courses I and III sem DEC2024 के Reg, EX, A.T.K.T के परीक्षार्थियों के आंतीरक मूल्यांकन कर के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 10.12. 2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  9. BED MEDV sem DEC2024 के Reg, EX, A.T.K.T के परीक्षार्थियों के प्रयोगिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 17.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !
  10. BED (part time ) V sem DEC2024 के Reg, EX, A.T.K.T के परीक्षार्थियों के प्रयोगिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की एम. पी. ऑनलाइन पर दिनांक 14.12.2024 तक ऑनलाइन अपडेट करने हेतु !

उपरोक्त दी गई लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिफिकेशन डिस्प्ले हो जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।  

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *