‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…’, मुसलमानों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- ‘देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से’
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा में कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है, यह देश सबका है। इसमें सबको रहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से चलेगा। शास्त्री ने कहा कि उनके भी दादा परदादाओं ने इस देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया है। इस स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे रहोगे।
READ MORE: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: कांग्रेस नेताओं ने अदानी ग्रुप से वहां की बिजली काटने की मांग की
हरिहर मंदिर के बयान पर दी सफाई
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर के बयान पर सफाई दी है। शास्त्री ने साफ किया कि उन्होंने हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल की नहीं, बल्कि संभल के हरिहर मंदिर के बारे में अपने पदयात्रा के दौरान कहा था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब के हमरे सिख भाई बिरजेंद्रर परवाना से समझने में भूल हो गई है, वह तो हमारे भाई है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर पंजाब के कट्टरपंथी नेता बिरजेंद्रर परवाना ने उन्हें पंजाब में न घुसने देने एवं जान से मारने की धमकी दी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m