SSC LDC NEWS – जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट, JSA की फाइनल वैकेंसी जारी, यहां पढ़ें
Staff Selection Commission Government of India ने जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंस/लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2022 की(Final Vacancies for Junior Secretariat Assistances/Lower Division Clerk Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2022) फाइनल वैकेंसी जारी कर दी है। कैंडीडेट्स की सुविधा के लिए हम इस समाचार में डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कर रहे हैं जिसकी मदद से आप उपलब्ध सीटों की संख्या कैटिगरी वाइज, देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SSC JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT or LOWER DIVISION CLERK FINAL VACANCIES LDC
उल्लेखनीय है कि एससी ने फाइनल वैकेंसी जारी कर दी है जिसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए है (49)जबकि सबसे कम वैकेंसी एससी कैटेगरी के लिए मात्र (01) है,PwBD कैटिगरी के लिए मात्र(01) वैकेंसी जारी की गई है। इस प्रकार से जूनियर जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंस लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2022 के लिए कुल 51 रिक्त पद घोषित किए गए हैं।
SSC JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT or LOWER DIVISION CLERK VACANCY LDC DIRECT LINK DOWNLOAD
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।