फार्म हाउस में नशा और विष कन्याः बार बालाओं ने लगाए ठुमके, रईसजादों की डांस गर्ल्स के साथ मुजरा पार्टी, पुलिस के आदेशों को अय्याशों ने हवा में उड़ाया, Video
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर के फार्म हाउस में पार्टी, नशा और विष कन्या वाला मामला सामने आया है। पुलिस प्रशासन के आदेशों को फार्म हाउस संचालकों और अय्याशों ने हवा में उड़ा दिया।
दरअसल पिछले सप्ताह ही ग्रामीण पुलिस ने फार्म हाउस संचालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए थे कि फार्म हाउस में न तो अश्लीलता और न ही नशे की पार्टी हो। इस आदेश का उल्लंघन करते हुए रईसजादों ने डांस गर्ल्स को बुलाकर मुजरा पार्टी कर डाली। बार बालाओं (लड़कियों) पर रुपए लुटाए जा रहे है। फिर यही लड़कियां इन रईसजादों को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर ब्लैकमेल करती है। ताजा मामला और वायरल वीडियो बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जामगेट स्थित मानटूवियो फार्म हाउस का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बार बालाओं के साथ शहर के कई लोग ठुमकते नजर आ रहे है। पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगी। अब देखना है कि फार्म हाउस में नशा पार्टी और बार बालाओं के ठुमके के बाद पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है।
दोस्ती, अपहरण फिर 3 राज्यों में दुष्कर्म: कई दिनों तक बंधक बनाकर छात्रा की लूटी अस्मत, फिर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m