भोपाल प्रोफेसर कॉलोनी में बनेगा नया कलेक्ट्रेट भवनः शिफ्टिंग के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आदेश जारी
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल एरिया प्रोफेसर्स कॉलोनी से सरकारी दफ्तर समेत 121 सरकारी आवास खाली होंगे। रिडेंसिफिकेशन प्लान के तहत प्रोफेसर कॉलोनी में 13 एकड़ में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाया जाना है। इसमें सरकारी आवासों के बंगले भी शामिल है।
3 दिसंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
शिफ्टिंग के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी आदेश जारी हो गया है। सीबीआई व्यापम स्कैम b1, सीबीआई व्यापम स्कैम b8, 10 समेत साइन मंदिर और गीतांजलि होस्टल भी खाली होगा। सर्किट हाउस समेत क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मेरेलिया नियंत्रक ऑफिस चंबल बेतवा विषय मुख्य अभियंता कार्यालय भी खाली होगा। 500 करोड़ की लागत से भोपाल का नया कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन बनेगा।
यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक-एक ट्रिप और निरस्त रहेगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m