ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया वेलकम: MP में MD ड्रग्स की सप्लाई करने वाले राजस्थान के 3 तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का माल जब्त
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने ग्राहक बनकर राजस्थान के तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर के अलग-अलग स्थानों पर ड्रग्स सप्लाई करने आए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
इंदौर की खजराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झालावाड़ से जुड़े तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर इंदौर शहर में एमडी ड्रग्स का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 50 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। खजराना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहिद पेट्रोल पंप के पीछे सर्विस रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव के निर्देशन में टीम ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया। तलाशी में उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: बारात लेकर जा रहे दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बग्घी से कूद कर बचाई जान, CCTV वायरल
पकड़े गए आरोपी लक्की सुमन (23) निवासी मंगलपुरा, झालावाड़, रेहान उर्फ अली उर्फ बाबर (19) निवासी, झालावाड़, सेज़ान उर्फ बिट्टू (23) निवासी मेला ग्राउंड, नयापुरा बावड़ी, बारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी इंदौर में ड्रग्स की सप्लाई के लिए सक्रिय थे और पहले गिरफ्तार आरोपियों को भी ड्रग्स सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, अयोध्या से लौट रहे थे सभी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m