MP में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, अयोध्या से लौट रहे थे सभी
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या से छिंदवाड़ा वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।
यह पूरी घटना छिंदवाड़ा के चौरई के पास की है। जानकारी के मुताबिक, बस में सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या से छिंदवाड़ा वापस लौट रहे थे। इसी बीच चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास अचानक बस पलट गई। इस घटना में 21 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
हादसे की खबर मिलते ही एसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंची। बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक कोई जानहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m