MP Weather Alert: प्रदेश में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, भोपाल समेत कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, आज इन जिलों में बारिश के आसार
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड (सर्दी) ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में रात का तापमान दहाई के आंकड़े से नीचे पहुंच गया है। वहीं चक्रवात फेंगल की वजह से आज मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों में मौसम बदलेगा। बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर समेत आसपास के आधा दर्जन जिलों में बारिश की संभावना है। इधर, ग्वालियर समेत चंबल के क्षेत्र कोहरे की चपेट में आएंगे। 7 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।
फेंगल तूफान और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आज बादल छाए रहेंगे। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में रात के तापमान में गिरावट आएगी। जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तापमान बढ़ेगा।
इन जिलों में गिरा रात का तापमान
रविवार-सोमवार की रात शाजापुर के गिरवर में 5.9 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, सीहोर में 7.9 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री, भोपाल में 8.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री, रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी-रीवा में 9.8 डिग्री और उज्जैन में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m