‘…कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हो रहा’, दूल्हे ने शादी के कार्ड पर मेहमानों के लिए लिखवा दी ऐसी बात, आने से पहले ही लोगों के उड़े होश
धर्मेद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शादी के लिए छपवाया गया एक कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा है जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है। कार्ड पर लिखा हुआ संदेश सबको आकर्षित कर रहा है, क्योंकि यह संदेश चंबल अंचल में फैली कुरीती को मिटाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास माना जा रहा है। यह प्रयास भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खनेता धाम मंदिर महंत के भाई के बेटे सत्यदीप ने किया है।
जिले में 24 हजार से अधिक वैध लाइसेंसी हथियार है
दरअसल चंबल अंचल के भिण्ड जिले में 24 हजार से अधिक वैध लाइसेंसी हथियार है, जिनको टांग कर चलना यहां शौक़ है। खासकर शादी समारोह में हथियार लेकर पहुंचना और हर्ष फायर करना यहां पर आम बात है। बीते सालों में हर्ष फायर की घटनाओं में कई लोगों की मौतें और कई लोग घायल हो चुके हैं, प्रशासन की रोक और कड़ाई के बावजूद भी लोगों में बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है।
इस कुरीति को मिटाने के प्रयास की शुरुआत खनेता गांव निवासी के धाम शास्त्री सत्यदीप ने अपने भाई की शादी के कार्डों पर संदेश लिखवाकर की है। संदेश में लिखा है कि “करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं,लड़ाई झगड़ा नहीं कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आए”, अब यह शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m