MPTET VARG 3 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न उत्तर ऑनलाइन, आपत्तियां आमंत्रित


EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा -2024 (PRIMARY SCHOOL ELIGIBILITY TEST 2024;PSET) के लिए ONLINE प्रश्न /उत्तर ऑब्जेक्शन लिंक कर दिए हैं। उम्मीदवारों से आपत्ति अभ्यावेदन आमंत्रित किए गए हैं। डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। एमपी टेट वर्ग 3 के उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार प्राइमरी स्कूल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए ऑनलाइन प्रश्न/ उत्तर आपत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

MPESB  MPTET VARG 3 प्रश्‍न पत्र के प्रश्‍नो के संबंध मे अभ्यावेदन

1.आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।

2.प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है।

3.आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की लास्ट डेट 05/12/2024 निर्धारित की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जाएगी।

4.ESB BHOPAL द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।

5.अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Note: Incase of any Query Please send mail to [email protected]

MP ESB BHOPAL MPTET VARG 3 PRIMARY TEACHER ELIGIBILITY Test 2024 Online Question-answer Objection Direct Link

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024(PSET-2024) के लिएऑनलाइन प्रश्न /उत्तर पर आक्षेप हेतु कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर Candidate Login इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा। जहां एप्लीकेशन नंबर और TAC Code दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *