शिक्षा के मंदिर में नशे में टल्ली टीचर का वीडियो वायरल, बच्चों के भविष्य पर उठे सवाल
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में इन दिनों जिस तरह की सरकारी स्कूलों की तस्वीरें सामने आ रही हैं वे बेहद ही शर्मशार करने वाली है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला एमपी के धार से सामने आया है। जिन्हें विद्यार्थियों का भविष्य बनाने वाला माना जाता है, वहीं शिक्षा के मंदिर में शराब के नशे में शिक्षक पहुंचकर गालियां दे रहे हैं।
दरअसल, धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम जलोद स्थित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कनसिंह डाबर नशे की हालत में कक्षा में पहुंचे और छात्रों के सामने गालियां देना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत से बच्चे डर गए और स्कूल से बाहर भाग गए। डरे हुए बच्चों ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गांव के कुछ युवा स्कूल पहुंचे।
स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि शिक्षक जमीन पर औंधे मुंह गिरे हुए थे। उनकी इस हरकत का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। घटना की सूचना मिलते ही जन शिक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षक की हालत देखकर पंचनामा तैयार किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिक्षक किस तरह शराब के नशे में धुत थे और कक्षा में ही जमीन पर गिरे हुए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m