चड्डी गैंग के बाद ‘ठक-ठक गैंग’: कार के सामने गिरने की एक्टिंग करता है युवक, फिर छाती पीटने लगता साथी, कार चालकों को ऐसे लगाते हैं चूना
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रात में चोरी और चाकूबाजी की घटनाएं तो सामने आ ही रही हैं। वहीं चड्डी गैंग के सक्रीय होने की जानकारी सामने आई है। लेकिन अब एक नया गिरोह एक्टिव हो गया है, जिसका नाम ‘ठक-ठक गैंग’ है।
बदमाश अपनाते हैं ये तरीका
बताया जा रहा है कि ये बदमाश कार चालकों से पैसे निकलवाने के लिए अजीब तरीका अपनाते हैं। बदमाशों के गैंग का साथी पहले शिकार की तलाश करते हैं। फिर किसी कार के सामने गिरकर घायल होने की एक्टिंग करता है। इसके बाद मौके पर मौजूद उनके साथी फौरन पहुंचकर कार का दरवाजा खुलवाकर ड्राइवर से बहस करते हैं और पैसे देने का दबाव बनाते हैं। कार चालक भी किसी झमेले में फंसने के बजाय चुपचाप पैसे देकर चलते बनते हैं।
इन जगहों पर एक्टिव है गैंग
यह गैंग आर्थिक राजधानी इंदौर के कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर एक्टिव है। ये लोग रोबोट चौराहा से लेकर बंगाली चौराहा, मूसाखेड़ी, सुपर कॉरिडोर, स्कीम-140 और एरोड्रम जैसी जगहों पर सक्रिय होकर काम कर रहे हैं।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि हमें ऐसे घटनाओं की जानकारी मिली है। अभी तक किसी ने शिकायती आवेदन नहीं किया गया है। अगर गैंग एक्टिव होने की बात सामने आती है तो इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m