लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
आकिब खान, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह ( Damoh) में एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सनकुइया गांव में एक पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर हटा थाना के एएसआई नागेन्द्र सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा।
जब बाघ ने रोका राहगीरों का रास्ता, हलक में आ गई जान, Video वायरल
मृतक की शिनाख्त जागेश्वर अठ्या के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार से ही गायब था। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हटा सिविल अस्पताल भेजा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m