गुटखा थूकने को लेकर विवाद: पड़ोसियों के बीच जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला
कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में गुटखा थूकने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद में मारपीट तक पहुंच गई. गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क स्थित आदर्श नगर में रहने वाली महिला मुन्नी देवी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले तिलक सिंह का बेटा अर्जुन सिंह दबंग प्रवृत्ति का है. वह आए दिन लाइसेंसी और अवैध हथियार से मोहल्ले में रौब दिखाता रहता है, अर्जुन का उससे कई बार कहासुनी भी हो चुकी है.
मुन्नी देवी का कहना है कि आज भी वह रोजाना की तरह खाली पड़ी सरकारी जमीन पर नशा कर रहा था, उसने मुंह में पुड़िया भर रखी थी. उसने गुटखा सीधे उनके दरवाजे पर थूक दिया, जब उसने इस बात को लेकर रोक-टोक की तो अर्जुन अपना आपा खो गया और अपने साथियों को बुला लिया. जो कि हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे. जिन्होंने उसके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- नप गए ASI साहब: SP ने किया निलंबित, सामने आई ये वजह
इसके बाद वह शिकायत लेकर महिला पहुंची. हालांकि, दूसरा पक्ष भी थाने जा पहुंचा और महिला और उसके भाइयों पर झगड़ा करने का आरोप लगाया. पीड़ित का कहना है कि अर्जुन और उसके पिता के पास लाइसेंसी बंदूक है. इसके अलावा उनके पास अवैध हथियार भी काफी मात्रा में हैं. अर्जुन झगड़ालू प्रवृत्ति का है, इसलिए वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरे पक्ष की भी शिकायत पर भी जांच कर कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m