लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सरपंच से 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सचिव, निर्माण कार्य के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में बीना जनपद कार्यालय में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई कर 11 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया। ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण के भुगतान के एवज में सचिव हरिराम कुशवाहा ने रिश्वत मांगी थी।
ये कैसा स्मार्ट मीटर ! बिजली का तार जोड़े बिना ही चालू हो जाता मीटर, लोगों ने पकड़ी गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार, सागर लोकायुक्त की टीम ने बीना जनपद पंचायत कार्यालय में बिहरना ग्राम पंचायत के सचिव हरिराम कुशवाहा को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी सचिव पंचायत में किए गए निर्माण के भुगतान के एवज के लिए सरपंच अरविंद उर्फ लालू राय से रिश्वत मांगी थी।
मामले को लेकर फरयादी रणवीर राय की शिकायत पर सागर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की। रणवीर राय ने बताया कि, सचिव दो माह से परेशान कर रहा था। सचिव ने पहले 16 हजार रुपए मांगे। इसके बाद 11 हजार रुपए में डील हुई। उस समय सचिव को रुपए नहीं दिए। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की गई। जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय में जब आज रुपए देने पहुंचे, तभी टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m