पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 21 हजार की रिश्वत
प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर पंचायत सचिव ने 21 हजार रुपये मांगे थे। शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत सचिव सुब्रा सोनी को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता बल्लू यादव ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि खड़ौला ग्राम पंचायत सचिव सुब्रा सोनी ने होम लोन के लिए एनओसी देने के नाम पर 21 हजार रुपए की मांग की। इसके आधार पर लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव को ट्रैप किया और 10 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, 2 महिला समेत 3 की मौत, 7 गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m