बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में यात्री बस के टायर की डिस्क में वेल्डिंग करने के दौरान टायर फटने से एक की मौत हो गई। वहीं बस का ड्राइवर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की टायर फटने की आवाज इतनी तेज थी की आस पड़ोस के लोग भी मोहल्ले में एकत्रित हो गए थे।
घटना भीकनगांव थाना क्षेत्र के सोनी कॉलोनी की है। जहां रात करीब 10 बजे के आसपास वेल्डिंग दुकान में यात्री बस के अगले पहिए में वेल्डिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ। धमाका की आवाज़ इतनी तेज आई की आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इधर घटना में वेल्डिंग कर रहा कुलदीप पिता रमेश (19) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सड़क हादसे में दो मौतः तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे राहगीरों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल
वहीं बस ड्राइवर शोभाराम व धर्मेंद्र नानूराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक का आईसीयू में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर भीकनगांव पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m