पन्ना में फिर जमीन ने उगले हीरे: युवक-युवती की चमकी किस्मत, 6 नग हीरों की लाखों में है कीमत
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर एक युवक और युवती की किस्मत चमकी है। दोनों को 3-3 नग हीरे उथली हीरा खदान से मिले हैं। बता दें कि जिले की बृजपुर के रहने वाले प्रांजल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले है, जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
READ MORE: Viral Video: स्कूली छात्रों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों युवक-युवती के द्वारा 6 नग हीरे जमा किए गए है। इनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम दे दी जाएगी। आगामी नीलामी में अब 127 नग हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है। इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m