मुरैना ब्लास्ट मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज: 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना ब्लास्ट मामले में मृतकों के रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
दरअसल आरोपी मकान के नीचे के हिस्से में बारूद का स्टॉक करते थे। दीपावली के समय भी आरोपियों ने बिना लाइसेंस के मेला ग्राउंड में पटाखे की दुकान लगाई थी। बचे हुआ माल का मकान के नीचे के हिस्से में स्टॉक कर रखा था। गिरफ्तार आरोपियों आकाश राठौर, कृष्णा राठौर, सद्दाम हुसैन, शौकीन खान, और राहुल बंसल से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस कल्ला खान, पप्पू खान और भूरी खान की तलाश में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m