सड़क हादसे में दो मौतः तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे राहगीरों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल
भोजपुर। भोपाल रोड पर सिलारी गांव के पास सड़क पार कर रहे दो राहगीरों को तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई। वहीं तीन घायल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
दरअसल, देर रात करीब 10:00 बजे सिलारी गांव के पास सड़क पार कर रहे दो लोगों से बाइक टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार की मां और भतीजा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सुल्तानपुर थाना के एएसआई महेश अग्निहोत्री ने बताया कि, खेरूआ तेंदूखेड़ा निवासी 22 वर्षीय दीपक पटेल पुत्र केवल पटेल अपनी मां प्रेमलता पटेल और भतीजा प्रियांशु पटेल के साथ भोपाल जा रहा था। इसी बीच सिलारी गांव के पास सड़क पार कर रहे तुलसीराम अहिरवार और बलराम लोधी से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई।
बड़ी खबरः सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटा हत्या का आरोपी हुआ फरार, जमानतदार को भी बनाया आरोपी
सड़क पर गिरने से दीपक पटेल और बलराम लोधी की मौत हो गई है। इस हादसे में मृतक दीपक पटेल का भतीजा प्रियांशु पटेल और मां प्रेमलता पटेल घायल हो गई। जबकि तुलसीराम अहिरवार के पैर में फैक्चर आया है, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m